Live India24x7

Search
Close this search box.

राष्ट्रीय बौद्ध चेतना संस्थान के तत्वाधान में ग्राम पंडरी में श्यामलाल कबीर के घर के पास जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम

चित्रकूट. आज राष्ट्रीय बौद्ध चेतना संस्थान के तत्वाधान में ग्राम पंडरी में श्यामलाल कबीर के घर के पास जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संरक्षक मान सिंह पटेल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए हजारों साल से हमारे समाज को दबाया गया है शिक्षा संपत्ति रखना अपराध घोषित था बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान बनाकर सबको शिक्षा संपत्ति सुरक्षा स्वतंत्रता का अधिकार दिया देश प्रदेश में बैठी सरकार संविधान को खत्म करने फिराक में इनके मंसूबों को कामयाब नही होने देने जातियों में बंटे समाज को इकट्ठा करके बड़ी शक्ति बनायेगे मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बौद्ध ने कहा की दुनिया का सबसे महत्पूर्ण वस्तु अगर कुछ है तो वह ज्ञान है सभी को अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए गरीब से गरीब परिवार अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयत्न करे और नशा का त्याग करे नशे से समय धन और स्वास्थ्य खराब होता है अपने धन को नशे में बरबाद न करे समाज के लोग गांव गांव भाईचारा बनाए लड़ाई झगड़ा से दूर रहे समाज में जुल्म हो रहे है इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय कबीर महेश कुमार रमेश कुमार ने भी संबोधित किया इस मौके पर राधेश्याम श्यामलाल कबीर राजा भैया प्रजापति रामफल वर्मा राजबहादुर वर्मा इंद्रपाल वर्मा ब्रजमोहन प्रजापति मतगंजन कबीर राजेंद्र प्रसाद सुरेश बाल्मीकि रितेश बाल्मीकि देशराज कोटार्य हीरालाल शाहू जवाहर शाहू गोविंद प्रजापति रिंकू देवी कबीर चिरौंजी देवी भोलिया देवी शिवप्यारी सुनीता प्रजापति भारती वर्मा चुकरी मीरा कबीर रेशमा देवी प्रीति संतोष कबीर छोटू कबीर सहोदरा शत्रुधन कबीर सुशीला दिया दुलारी श्यामकली चुनकी प्रियंका सविता राम स्वारी चुन्नू कोटार्य झल्लू राम फूलचंद्र राजाराम लक्ष्मी प्रसाद सूरजबाली कोरी सत्य नारायण रोहित कबीर संदीप कबीर अनिल वर्मा संतोष बौद्ध सुनील बौद्ध हीरालाल बौद्ध सहित एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7