घटना की सूचना मिलने पर विद्युत मंडल के अधिकारी कर्मचारी ऑफिस के दरवाजे बंद कर के भागे
दमोह जिले के नोहटा ग्राम के कॉलोनी मोहल्ला में आज दोपहर करीब 1 बजे यहां पर रखी विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक विस्फोट हो गया और यहां लगी कनेक्शन की विद्युत केबल टूट कर घर के छतपर जा गिरी छत पर मौजूद कक्षा दसवीं के छात्र प्रवीण पिता ओमप्रकाश अहिरवाल उम्र 15 वर्ष अपनी छत पर नहा कर धूप सेक रहा था । वह करंट की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना मिलने पर नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह लोधी हमराही स्टाफ के साथ कॉलोनी मोहल्ला में घटनास्थल का मुयायना किया यहां के मोहल्ले के लोगों ने बताया की सुबह 7बजे से ट्रांसफार्मर से अधिक करंट आने की वजह से लाइन बार-बार बंद हो रही थी। ओर ट्रांसफार्मर में भी बहुत अधिक आवाज आ रही थी जिसकी शिकायत स्थानीय विद्युत मंडल कर्मचारियों से की गई थी ।लेकिन सुधार कर नहीं किया गया और दोपहर में यह बड़ी घटना घटित हो गई घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विद्युत मंडल के उपयंत्री एवं विद्युत विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों ने ऑफिस के दरवाजे लगाकर कार्यालय से भाग गए नोहटा पुलिस ने शव को अपनी कब्जे में लेकर मार्ग कायम करके पंचनामा बनाकर जवेरा पीएम के लिए भेजा दिया। किसी अनहोनी को देखते हुए स्थानीय विद्युत मंडल के कार्यालय में पुलिसकर्मी भी देखे गए
यदि बिजली कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों की शिकायत पर तुरंत सुधार कर दिया जाता तो यह घटना नही होती ।नोहटा कॉलोनी मोहल्ला के सैकड़ो लोगों ने बताया की सुबह से ही विद्युत ट्रांसफार्मर से में फाल्ट बढ़ रहा था और तेज आवाज भी ट्रांसफार्मर से निकल रही थी जिसकी सूचना मौखिक रूप से स्थानीय विद्युत मंडल में की गई थी उसके बावजूद भी कोई सुधार कर नहीं किया गया यहां तक की मोहल्ले की महिलाएं जब सुबह के समय घर के बाहर साफ सफाई का कार्य कर रही थी।उस समय भी करंट के झटकें महिलाओं ने महसूस्किए थे । तत्काल ही स्थानीय विद्युत मंडल को सूचना दी गई थी।एवम बिजली लाइन बंद करने को कहा गया और बिजली बंद कर दी गई थी। लेकिन उचित सुधाकर नहीं किया और कुछ देर बिजली सफ्लाई बंद रही और पुनः चालू की गई जिस से यह घटना घटित हो गई