आष्टा। नगर के कन्नौद रोड स्थित गीतांजलि गार्डन के समीप स्थित आष्टा इस्कॉन सेंटर पर दिनांक 25 नवंबर 2023 दिन शनिवार को उज्जैन इस्कॉन मंदिर के मुख्य सन्यासी संत एच एच भक्ति प्रेम स्वामी गुरु महाराज का आगमन होगा। उक्त जानकारी देते हुए आष्टा इस्कॉन सेंटर प्रमुख संदीप सोनी ने आगे बताया कि 25 नवंबर की शाम 7 बजे गुरुजी का आगमन होगा। जहां आष्टा इस्कॉन सेंटर के नेतृत्व में सेंटर के विद्यार्थियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा गुरुजी का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात आष्टा इस्कॉन सेंटर से जुड़े भक्त भक्ति प्रेम स्वामी गुरुजी महाराज से धार्मिक चर्चाएं करेंगे एवं आध्यात्मिक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। इसी के साथ अगले दिन 26 नवंबर 2023 दिन शनिवार से 3 दिसंबर दिन शनिवार तक आठ दिवसीय जागरूकता अभियान के माध्यम से आनंदीपुरा, शोभाखेड़ी, बागेर, भंवरा, मांडली, ढाकनी, मुगली, जताखेंड़ा आदि अन्य गांव में से प्रतिदिन एक-एक गांव पहुंचेंगे। जिसका मुख्य उद्देश्य गीता एवं भगवतम जैसे ग्रंथों का प्रचार करना उनकी शिक्षा देना। साथ ही भागवत नाम हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे राम हरे राम राम हरे हरे। इस महामंत्र का जाप जाप की महिमा बतलाना। इसी के साथ 25 तारीख के आगमन के बाद प्रतिदिन सुबह शाम धार्मिक आयोजन निरंतर चलता रहेगा। लोगों का आवागमन बना रहेगा। सुबह भी कथा कीर्तन होगा। शाम को भी कथा कीर्तन होता रहेगा। यह निश्चित समय पर नहीं दिनभर जो लोगों का मिलन होता है वह होता रहेगा।