Live India24x7

Search
Close this search box.

भक्ति भाव एवं धूमधाम से मनाया बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव  नए नोटों से हुआ खाटू श्याम का नयनाभिराम श्रृंगार

प्रबोधिनी एकादशी के मौके पर गुरुवार को बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्याम भक्तों ने बाबा का नए नोटों से श्रृंगार किया। बाबा के दर्शन के लिए दिनभर श्याम भक्तों का तांता मंदिर में लगा रहा। जन्मोत्सव के मौके पर मंदिर तक करीब आधा किलोमीटर की गली रोशनी से जगमगाई थी। शाम को मंदिर परिसर में रंगारंग संगीतमय भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें नजीराबाद से आई गायिकाओं ने एक से बढ़कर एक बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी। देवउठनी ग्यारस के उपलक्ष्य में गुरुवार को गाजे बाजे के साथ निशान यात्रा भी हनुमान चौक से निकली जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मील रोड़ खाटू श्याम मंदिर पहुंची। 

मालूम हो कि वार्ड नंबर 13 मील रोड़ चक्क स्वरूपनगर में खाटू श्याम मंदिर बना हुआ है जिसमें खाटू श्याम सहित सालासर बालाजी और बाबा रामदेव की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। गुरुवार को प्रबोधिनी एकादशी पर खाटू श्याम के जन्म उत्सव का श्याम भक्तों में उत्साह नजर आया। विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। इधर मंदिर में 500, 200, 100, 50 और 20 के नए-नए नोटों से खाटू श्याम बाबा का विशेष अद्भुत श्रृंगार देखकर श्याम भक्त उत्साहित नजर आए और अपने मोबाइल के कैमरों में बाबा की तस्वीर को कैद करने लगे। शाम 7 बजे नजीराबाद से आई भजन गायिका तिवारी बहनों ने श्याम बाबा के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जिसको सुनकर श्याम भक्त झूमते हुए नजर आए। मंदिर के पुजारी पंडित वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार को देवउठनी ग्यारस पर खाटू श्याम बाबा का जन्म उत्सव रहता है ग्यारस पर ही बाबा का जन्म हुआ था। इसलिए श्याम भक्त बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हैं बाबा का ग्यारस पर विशेष श्रृंगार किया गया और प्रसादी, महाआरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसादी का वितरण हुआ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज