Live India24x7

Search
Close this search box.

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वाले माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही

खरगो‌न के मेनगांव पुलिस को बडी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने अवैध हथियारों का निर्माण और सप्लाय करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 13 अवैध पिस्टल ओर चार जिंदा कारतुस के साथ तीन आरोपीयो को अपनी गिरफ्त में लिया है। खरगोन के पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए पुलीस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया की अवैध हथियार की खरीद फरोख्त को लेकर लगातार कार्यवाही कि जा रही हे । पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि महाराष्ट्र के पुणे से 2 लोग हथियार खरीदने आये हैं ,जिसके बाद तुरंत पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस द्वारा मुखबिर के बताएं स्थान मारुति आइटीआई के पास खंडवा रोड पर पहुंच कर देखा तो वहां पर दो व्यक्ति खड़े हुए दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने लगे , जिन्हें घेरा बंदी कर पकड़ा और उनसे उनका नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम विनायक और दूसरे ने कुणाल निवासी पुणे महाराष्ट्र का होना बताया ,उनकी तलाशी लेने पर दोनों के पास से दो दो पिस्टल और एक-एक जिंदा राऊंड मिला ,जब दोनों के बैग को चेक किया गया तो विनायक के बेग से पांच फायर आर्म्स और कुणाल के बेग से चार फायर आर्म्स मिले । जब दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने यह हथियार सिगनुर में रहने वाले रोशन से खरीदे हैं, पुलिस टीम द्वारा दोनों की निशानदेही पर सिकलीगर रोशन को उसके घर पर घेराबंदी कर दबीश देकर पकड़ा और अवैध हथियार बनाने की सामग्री जब्त की , अवैध हथियार और जिंदा राऊंड की कीमत लगभग 1 लाख 18 हजार 4 सौ रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के महाराष्ट्र के अन्य जिलों में आपराधिक रिकार्ड भी दर्ज है। इनके ऊपर कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं । एस पी धर्मवीर सिंह ने बताया कि अवैध हथियार खरीदने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, साल 2023 में अभी तक 82 आरोपियों को पकड़ा गया है और उनके पास से 285 हथियार बरामद किए गए हैं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7