गंजबासौदा नीतीश कुमार गुरुवार को नगर के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठनों ने संयुक्त रूप से एसडीएम विजय राय एवं एसडीओपी मनोज मिश्रा को क्रमशः आवेदन सौंपकर विगत दिन पत्रकार गगन दुबे पर भारत माता कॉन्वेंट स्कूल के स्टाफ द्वारा की गई शिकायत की निष्पक्ष जांच की मांग की है। जिसमें कहा गया है कि 9 दिसंबर को हुए घटनाक्रम को विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों रिकॉर्डिंग देखकर निष्पक्ष जांच की जाए ज्ञापन में बताया गया है कि बीएमसी प्रबंधन अपनी कार्य प्रणाली के चलते हमेशा सुर्खियों में बना रहता है, स्कूल प्रबंधन पर ईसाई मिशनरी की गतिविधियों के साथ-साथ धर्मांतरण के लगे आरोपों की भी जांच राज्य एवं राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा की जा रही है। तो वही गगन दुबे के खिलाफ की गई शिकायत जांचो को प्रभावित करने के लिए एवं पत्रकारों पर दबाव बनाने के लिए की गई है, जिसमें मनगढ़ंत आरोप लगाए गए है। यहां उल्लेखनीय कि 9 दिसंबर को भारत माता कॉन्वेंट स्कूल में मनाये जा रहे बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत किए जा रहे हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाए जाने नाराज विद्यालय की प्राचार्य ने बच्चों को मंच पर बुलाकर अपमानित कर उन्हें प्रताड़ित करने की घटना की जानकारी लगने पर धार्मिक संगठनों ने विद्यालय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। मामले की जानकारी लगने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा, साथ ही साथ नगर के पत्रकार भी उक्त घटनाक्रम को कवरेज करने विद्यालय में पहुंचे थे। जिसमें पत्रकार गगन दुबे भी मौजूद थे। उक्त घटनाक्रम के लगभग 20 दिन बाद विद्यालय स्टाफ द्वारा की गई शिकायत अनेक संदेहों को जन्म दे रही है ? आवेदन देते वक्त प्रेस क्लब गंजबासौदा, एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन, श्रमजीवी पत्रकार संघ सहित विभिन्न संगठनों के संरक्षक मंडल, वरिष्ठ पत्रकारगण एवं संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य मौजूद रहे।