Live India24x7

Search
Close this search box.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी निवार सुविधाओं से वंचित

कटनी निवारसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो सीएस सी है इलाज के लिए लोगो का ताता लगा रहता है और इस स्वास्थ्य केंद्र से करीब 25 से 30 गांव के लोगों का सभी प्रकार का इलाज चाहे वह महिला की डिलीवरी हो चाहे वह एक्सीडेंटल केस हो चाहे वह बुखार या अन्य रोगों से पीड़ित हो सभी का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र निवार से ही होता है लेकिन यहां जबकि शासन प्रशासन द्वारा समस्त मशीन सभी चीजों का इलाज की सुविधा स्वास्थ्य केंद्र में की गई हैं मगर स्टाफ की कमी होने के कारण नहीं यहां कोई पट्टी बांधने वाला ड्रेसर नहीं है एक्स-रे मशीन तो है मगर एक्स्ट्रा होने के बाद इलाज करने वाला डॉक्टर उपलब्ध नहीं है जो भी स्टाफ है वह भी समय से उपस्थित नहीं होता है और कस होने के कारण यहां पर सीएमओ जो की आट्याजी कनहवारा में बैठते हैं और शायद ही निवार सीएससी का ध्यान उनके दिमाग में नहीं रहता है और सीएमओ श्री आट्याजी कभी निवार आने की कोशिश भी नहीं करते हैं और ना ही यहां के स्टाफ पर उनका ध्यान नहीरहता है अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है स्वास्थ्य केंद्र में मात्रा नॉर्मल डिलीवरी या नॉर्मल बुखार का इलाज होता है बाकी जो भी अन्य मरीज हैं उनको निवार से निवार स्टाफ द्वारा तत्काल अपनी बिच्छू उतारने हुए कटनीअस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है शासन प्रशासन 25 गांव के लोगों की सुविधाओं को देखते हुए निवार अस्पताल की सुविधाओं पर अतिशीघ्र ध्यान देना जरूरी है ताकि क्षेत्रीय मरीजों को पूर्ण इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवार पहाड़ी में मिल सके

liveindia24x7
Author: liveindia24x7