Live India24x7

33000 विद्युत केवीए के खंभे पर चढ़कर काम कर रहा संविदा कर्मी विद्युत करंट की चपेट में आकर झुलसा, हुई मौत 

जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू कानपुर देहात….भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अल्लापुर रोड पर सट्ठी बिजली घर मे तैनात सविंदाकर्मी लाइनमैंन 33 हजार केवीए विद्युत लाइन के पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था, तभी अचानक लाइन वापसी आ जाने के कारण वह बुरी तरीके से झुलस कर नीचे गिर गया… मौके पर मौजूद जेई सहित समस्त स्टाफ एंबुलेंस के द्वारा उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां पर डाक्टर के द्वारा जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया सट्टी बिजली घर के जेई अरविन्द यादव ने बताया कि, जिला फतेहपुर थाना जफरगंज के बारा गाजईपुर गांव के संविदाकर्मी लाइनमेन रोहित सिंह (34) पुत्र मुलायम सिंह सट्टी बिजली घर में तैनात था,जोकि शटडाउन लेकर भोगनीपुर क्षेत्र के अल्लापुर रोड पर 33हजार केवीए की अमराहट विद्युत लाइन जाने वाले विद्युत पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था, तभी अचानक वापसी विद्युत करंट आ जाने के कारण वह बुरी तरीके से झुलस कर पोल से नीचे आ गिरा… उपरोक्त संविदा विद्युत लाइनमैन को गंभीर हालत में अवर अभियंता द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी पुखरायां उपचार के लिए लाया गया जहां पर ड्यूटी पर तैनात डा अनूप कुमार ने इसका परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया…सीएचसी पुखरायां से मेमो भेज कर उपरोक्त मामले की सूचना भोगनीपुर पुलिस को दी गई तत्पश्चात मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे,चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी पुखरायां ने पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच करने के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है…

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज