Live India24x7

Search
Close this search box.

सिविल अस्पताल कन्नौद में 1 दिसंबर विश्व एड्स पर किया शपथ विधि समारोह

देवास ब्यूरो चीफ शैलेंद्र पांचाल

कन्नौद। जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ.शिवेंद्र मिश्रा के आदेशानुसार एवम डॉ.लोकेश मीणा बी एम ओ के मार्गदर्शन में आज कन्नौद सिविल हॉस्पिटल में विश्व एड्स दिवस जनजागृती पखवाड़े की शुरुवात की गई। जिसमे हॉस्पिटल के अधिकारी कर्मचारी एवं हॉस्पिटल में आए मरीजों के द्वारा शपथ ली गई जिसमे एड्स जैसी घातक बीमारी का एक ही इलाज है,जानकारी ही बचाव हैं। इसकी शपथ सभी ने ली।इस अवसर पर प्रभारी बी ई इ दिनेश साहू द्वारा सभी को यह बताया गया कि आप सभी लोग अपने अपने ग्राम में अगर कोई एड्स बीमारी से ग्रसित मरीज मिले तो उससे अपनेपन के साथ उस बीमारी से लड़ने के लिए मदद करे इस अवसर पर डॉक्टर राजकुमार द्वारा बताया गया की यह बीमारी ला इलाज जरूर है ,पर इसका सबसे अच्छा इलाज *जानकारी ही बचाव हैं इसलिए अधिक से अधिक लोगो को जानकारी दे।कार्यक्रम में आई सी टी सी काउंसलर ज्ञान सिंह मालवीय द्वारा बताया गया की इस पखवाड़े में सतत 15 दिनों तक जनजागृति कार्यक्रम किए जायेंगे उसमे शपथ विधि, नुक्कड़ नाटक,कॉलेज में यूथ जानकारी कार्यक्रम,मानव श्रंखला,रैली , जेल में कैदियों की एचआईवी टेस्टिंग,आदि कार्यक्रम सतत 15 दिनों तक कन्नौद एवम खातेगांव ब्लॉक में किए जायेंगे। आज के कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा सीनियर सुपरवाइजर द्वारा किया गया एवम शपथ दिलाई गई इस कार्यक्रम में बी पी एम प्रदीप पवांर,डॉ. विनोद पाटीदार ,डॉ.पियूष नागौर,डॉ. नंदनी ठाकुर,डॉ.आकांक्षा मिश्रा,डॉ. अपर्णा सावले नर्सिंग ऑफिसर वंदना मंडलोई,जयंती आशापुरे,एलटी अजय बघेल,श्रीराम चौहान,अरविंद परमार, एसटीएस नजरसिंह ऊईके ,योगेश शर्मा,रवि डोडवाल ,प्रवीण वर्मा, मनोज बैरागी मुकेश,गिरधर, ,नितिन,राजेंद्र आदि उपस्थित थे

 

 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7