पीथमपुर /01 दिसंबर 2023 को विश्व एड्स दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीथमपुर द्वारा मनाया गया। जिसमे नोडल अधिकारी डा संजय जोशी एवं प्रभारी सीएचसी पीथमपुर डॉ एन के खांडे के मार्गदर्शन में तथा महाविधालय पीथमपुर से अजय साकवार के साथ रेड रिबन रैली निकाली गई। जिससे आम जनता को जागरूक किया गया साथ ही ए आई एम एस पीथमपुर एवं श्रेयश समाज पीथमपुर के डायरेक्टर अमित गौड़ एवं प्रोग्राम मेनेजर राजेश चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पीथमपुर में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर इस बीमारी को लेकर उपस्थित लोगों को आयोजन के माध्यम से जागरूक किया।।