Live India24x7

Search
Close this search box.

रोटरी नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 190 रोगियों का हुआ परीक्षण 75मरीजों का होगा मोतियाबिंद आपरेशन

गुना रोटरी क्लब के तत्वाधान में जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के अंर्तगत रोटरी क्लब गुना के तत्वाधान में रोटेरियन जितेंद्र खुराना द्वारा माता जी स्वर्गीय श्रीमती हरबंस जी खुराना की स्मृति में नि:शुल्क नेत्र, शुगर व बीपी जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन रोटरी भवन गुना में किया गया। मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि रोटरी क्लव द्वारा माह के प्रथम रविवार को गायत्री मंदिर के पास रोटरी भवन गुना में सदगुरु संकल्प नेत्र चिकत्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों के सहयोग से रोटरी अध्यक्ष सी पी रघुवंशी की अध्यक्षता में रविवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन रोटरी भवन गुना में किया गया। नेत्र जांच शिविर में सदगुरु के नेत्र विशेषज्ञ डॉ अलंकार शाहू द्वारा 140 से अधिक रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें से 60 मरीजों को चिन्हित कर मोतियाबंद ऑपरेशन के लिए सद्गुरु सेवा सकल्प नेत्र चिकित्सालय लटेरी भेजा गया। जहां उनका नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कर अगले दिवस मरीजों को अपने-अपने घर पहुंचाया जाएगा। शिविर में रोटरी सचिव प्रवीण सोमानी, वरिष्ठ रोटेरियन शिखर चंद जैन, देवेंद्र सिंह रघुवंशी, शिविर संयोजक मनोज बिंदल एवं विकास जैन नखराली,रोटेरियन शंभूनाथ तिवारी, संजीव खुराना,सहित सदगुरु सेवा संस्थान कैंप इंचार्ज गोलू राठौर, संतोष नामदेव,सहित रोटरी सदस्यों ने शिविर में सहयोग प्रदान किया। मिडिया प्रभारी श्री जैन ने बताया की रोटरी भवन पहुंचे नेत्र शिवर में मरीजों को निशुल्क दवाईयां वितरण एवं चश्मा की जांच की गई एवं रोटरी क्लब द्वारा रोगियों के रुकने एवं भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा नि:शुल्क की गई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7