खरगोन जिला ब्यरो विजेंद्र रोकड़े
खरगोन – भीकनगाव 01 दिसंबर से 15 दिसंबर विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आज 04 दिसंबर को भीकनगांव मंडी प्रांगण, फ्री गंज, शासकीय टंट्या मामा महाविद्यालय व शासकीय कन्या स्कूल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एचआईव्ही एड्स के संबंध में विद्यार्थियों व समुदाय को जानकारी प्रदान दी गई। कार्यक्रम विहान संस्था, विश्वास संस्था एवं आईसीटीसी भीकनगांव (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।