धार ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
बदनावर विश्वकर्मा सुतार समाज के वरिष्ठ और समाज के मार्गदर्शक श्री रतन लाल जी पटेल मकवाना जालोदखेता का आज आकस्मिक निधन हो गया। उनकी आयु 95 वर्ष की थी। वे समाज के कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उनके अनुभव का समाज की युवा पीढ़ी लाभ उठाती थी। समाज को कभी कोई कार्य करना रहता था। तो उनकी सलाह लेने के लिए युवा वर्ग उनके पास जाते थे। ग़ुलाम भारत में जन्में पटेल इतिहास और वर्तमान दोनों को कंपेयर करके बताते थे ।जिसका युवा पीढ़ी लाभ लेती थी। उनका अंतिम संस्कार कोटेश्वर महादेव मुक्तिधाम पर किया गया। उनकी धर्मपत्नी मधुबेन का स्वर्गवास भी इसी वर्ष अक्टूबर में हुआ था उनके बड़े पुत्र स्वर्गीय मूलचंद पटेल मकवाना बसंतीलाल पटेल, राकेश पटेल, अंतिम पटेल, व तीन पुत्रियां है। कोटेश्वर मुक्तिधाम पर उनके तीनों पुत्रों ने मुखाग्नि दी। लाइव इंडिया की ओर से उनके श्रीचरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।
![liveindia24x7](https://secure.gravatar.com/avatar/36ef169f45baf9d31de675d0efdce990?s=96&r=g&d=https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: liveindia24x7
![Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)