Live India24x7

Search
Close this search box.

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसम्बर को

धार। ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा  

धार 5 दिसंबर 2023/ कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने बताया कि राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन 17 दिसम्बर को दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से सायं 4.15 तक किया जाएगा। इसके लिये जिले में 15 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। डुप्लीकेट रोल नंबर आदि की जानकारी अथवा मार्गदर्शन के लिए कलेक्टोरेट धार में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया, जिसका दूरभाष नंबर 07292-222703, 222705 है। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत का बनाया गया है उक्त परीक्षा की देख-रेख एवं पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था निगरानी के लिए उडनदस्तों का दल में अधिकारियों को आब्जर्वर एवं 3 फ्लाईंग स्क्वाइट के दलों का गठन किया गया है। दल क्रमांक एक में तहसीलदार श्री दिनेश कुमार उईके, नायब तहसीलदार श्री सुरेश नागर एवं श्री आशीष राठौर को फ्लाईंग स्क्वाइट हेतु परीक्षा केन्द्र क्रमांक एक से 5 तक, दल क्रमांक 2 के लिए प्रभारी नायब तहसीलदार सरदारपुर श्री मुकेश बामनिया, नायब तहसीलदार गंधवानी श्री राजेश भिंडे एवं बदनावर श्री सुनील पीडियार को परीक्षा केन्द्र क्रमांक 6 से 10 तक तथा दल क्रमांक 3 में प्रभारी तहसीलदार बदनावर श्री सत्येन्द्रसिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार धरमपुरी श्री कुणाल अवास्या एवं प्रभारी नायब तहसीलदार सरदारपुर श्री महेन्द्र चौहार को फ्लाईंग स्क्वाइड हेतु परीक्षा केन्द्र क्रमांक 11 से 17 तक डॅयूटी लगाई गई है। उक्त दलों का कार्य अपने अधीनस्थ परीक्षा केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण करना और परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं होने पाए जाने हेतु जांच कर इसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7