ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपाधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में चौकी प्रभारी गनीवा राजोल नागर तथा उनके हमराही आरक्षी प्रमोद कुमार, आरक्षी अशोक कुमार व आरक्षी प्रकाश मिश्रा द्वारा ताश के पत्तों पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये अभियुक्त 1. जियालाल पुत्र चुक्का प्रसाद 2. लक्ष्मी प्रसाद पुत्र पंचा 3. सुशील कुमार पुत्र बच्चा 4. धनराज पुत्र रामदेव 5. राजकुमार पुत्र रामाश्रय 6. जागेश्वर पुत्र भोंदू 7.राजेश कुमार पुत्र मखलू 8. रामप्रकाश पुत्र मुल्ला 9. अनोखेलाल पुत्र रामदेव निवासीगण लुधौरा बुजुर्ग थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से मालफल 52 अदद ताश के पत्ते 1200/- रुपये तथा जामातलाशी से 800 रुपये बरामद किये गये अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राजापुर में धारा 13 जुआ अधिनियन के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया