Live India24x7

चौकी प्रभारी शिवरामपुर एवं उनकी टीम ने 02 साइकिल चोरों को किया गिरफ्तार चोरी की 09 साइकिलें बरामद

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम  

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी शिवरामपुर तथा उनकी टीम द्वारा 02 साइकिल चोरों को चोरी 09 साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया दिनाँक 09.12.2023 को चौकी प्रभारी शिवरामपुर तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर भैसौंधा रोड स्थित डफाई कोलान मोड़ से अभियुक्त 1. जयकरन वर्मा पुत्र स्व0 चौबा वर्मा 2. विजय वर्मा पुत्र रामप्रसाद कोटेदार निवासीगण भैसौंधा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को चोरी की लाल रंग की रेंजर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया  गिरफ्तार अभियुक्तों से कटाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम दोनों बिना ताला लगी साइकिलों को चोरी करके अन्जान व्यक्तियों को बेच देते हैं, अभियुक्तों की निशादेही पर ग्राम भैसोंधा स्थित अभियुक्त जयकरन वर्मा के घर चोरी की अन्य 08 साइकिलें बरामद की गयी । बरामदशुदा लाल रंग की रेंजर साइकिल के सम्बन्ध में दिनाँक 08.12.2023 को वादी श्री गया प्रसाद पटेल पुत्र दीनदयाल पटेल निवासी देहरुचमाफी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट की इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 751/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था । चोरी की लाल रंग की रेंजर साइकिल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी तथा चोरी की अन्य 08 साइकिलों की बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 756/2023 धारा 41,411 भादवि पंजीकृत किया गया 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7