धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी को विधायक दल का नेता चुना गया और उन्होंने राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है । मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री राष्ट्रीय राजनीति में अनजान हो लेकिन धार ज़िले की राजनीति व उज्जैन संभाग की राजनीति के लोकप्रिय व्यक्तित्व वाले नेता हैं। और वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बौद्धिक सत्रों से तपकर निकले नेता है। शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने कार्य किया है। बदनावर क्षेत्र से अच्छी तरह से परिचित हैं। भारतीय जनता पार्टी के लिए चौंकाने वाला चेहरा हो सकते हैं लेकिन धार और उज्जैन संभाग की राजनीति के लिए परिचित चेहरा है। तीन दिसंबर के बाद मुख्यमंत्री चयन में देरी मुख्यमंत्री बदलने की पूरी पूरी संभावना लग रही थी। इसमें केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय चौंकाने वाला हैं। भारतीय जनता पार्टी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री ऐसे निर्णय लेते हैं जिसमें नयापन हो।
नए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से बदनावर क्षेत्र और धार ज़िले को इसका लाभ मिलेगा। लाइव इंडिया की ओर से मोहन यादव जी कोबहुत बहुत बधाई शुभकामनाएँ ।