मंडला। जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगाँव के बस स्टैंड पर अवैध तरीके से व्यापारियों ने कब्जा जमा रखा है। इसके कारण यहां न तो बसें खड़ी हो सकती हैं इसके बाद भी ग्राम पंचायत इस कब्जे को नहीं हटा रही है।
मुख्यालय के बस स्टैंड से रोजाना सौ से अधिक बसें निकलती है। लेकिन यहां व्यापारियों ने दुकानों के सामने अवैध कब्जा जमा लिया। इसके कारण बस स्टैंड पर व्यवस्थित तरीके से बसें खड़ी नहीं हो पा रहीं। जिससे दुर्घटना होने की चिंता बन जाती है। वही सरकारी प्रतिक्षालय पर भी अवैध कब्जा हो गया है इसके कारण यात्रियों को बैठने की व्यवस्था नही है।
*आधे हिस्से में व्यापारियों का कब्जा*
बस स्टैंड परिसर के आधे हिस्से में एक दर्जन व्यापारियों ने अवैध कब्जा कर रखा है। यहां होटल, किराना दुकान व्यापारी ने सौ फीट तक जगह घेर रखा है । इसके कारण जिस स्थान पर बसें खड़ी होनी चाहिए, वहां दुकानों का सामन रखा होता है। इस कारण से दुर्घटनाओं की चिंता बनी रहती है। अतः
शासन प्रशासन को चाहिए कि मोहगाँव की बस स्टैंड को व्यवस्थित कराया जावे ताकि वाहनों को हो रहे परेशानियों से निजात मिल सके।