Live India24x7

पहाड़ी अंचल के वन ग्राम धुपी में विधायक श्रीमति झूमा सोलंकी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ का माना आभार 

संभाग ब्यरो विजेंद्र रोकडे इंदौर

 

खरगोन – अंचल के वन ग्राम धूपि में आज कांग्रेस की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी ने पहाड़ी अंचल के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करने हेतु एक बैठक का आयोजन रखा गया जिसमे विधायक श्रीमति सोलंकी ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओ से कहा की अपने चुनाव के दौरान ईमानदारी वह निष्ठा पूर्वक कांग्रेस का प्रचार कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवाया इसी तरह अप चार माह बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जिताने की अपील की इस अवसर पर डॉक्टर डी एस सोलंकी जिला महामंत्री बसंत अग्रवाल अध्यक्ष रामसिंग पटेल महेंद्र यादव अशोक पटेल मोहन पटेल रमेश सोलंकी चंदन सिंग सुकलाल पटेल सरपंच कुंवर सिंग हरे सिंग ज्ञानसिग पटेल देवेसिंग पटेल सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यक्रता पहाड़ी अचल के उपस्थित थे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7