Live India24x7

नगर विकास मंत्री द्वारा स्वच्छता जन जागृति दिवस पर संवाद

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम

चित्रकूट उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता जन जागृति दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी सभागार में नगर विकास मंत्री एके शर्मा जी द्वारा वर्चुअल संवाद के माध्यम से स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के नेतृत्व में वार्डो की स्वच्छता के उद्देश्यों को विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है। नगर व अपने-अपने वार्ड को साफ स्वच्छ रखने में हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, सभी के सहयोग से ही मोहल्ले में स्वच्छता का माहौल बनेगा साथ ही नगर की सफाई,प्रकाश व कचरे का पृथक्करण के साथ कूड़ा देने के लिए कहा गया नगर की समस्याओं हेतु निकाय में टोल फ्री नंबर 1533 के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण किया जाए । बैठक में अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव द्वारा समस्त स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के समस्त स्वच्छता को जन आंदोलन बनाना है वह स्वच्छता ही सेवा बताते हुए विस्तारित रूप से बताया गया ।विनीत पयासी शंकर यादव राजेश पटेल शुभम केशरवानी राजकमल वर्मा जी अनुज निगम शकुंतला गुप्ता संदीप प्रजापति लवकुश यादव राजा साहू सुरेश कुशवाहा सुरेश कुशवाहा शिव प्रकाश कुशवाहा स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवा कुमार बड़े बाबू कर्मोत्तम सिंह अशरफ बाबू सुभाष गुप्ता ज्ञानचंद गुप्ता राहुल पांडेय आर आई, प्रवीण श्रीवास्तव अशरफ बाबू राजेंद्र राम रवि ज्ञानेंद्र कौशल, संजय गुप्ता, धीरेंद्र अंकित जायसवाल लवकुश कुमार आदि मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज