Live India24x7

Search
Close this search box.

यातायात पुलिस ने सघन वाहन चैकिंग कर 82 वाहनों से 2,78,900 रुपये का ई-चालान किया गया अनाधिकृत रूप से यात्री वाहन 03 कमांडर गाड़ी एवं 01 दो पहिया वाहन जब्त किए गए वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम

चित्रकूट: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के द्वितीय चरण के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह एवं यातायात पुलिस चित्रकूट द्वारा कर्वी शहर में दो पहिया/चार पहिया वाहनों की सघन चैकिंग की गयी, इस दौरान सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट लाइसेंस, अवस्यकों द्वारा विना लाइसेंस, रेसिंग स्टन्ट, दोषपूर्ण पंजीयन संख्या प्लेट, नो इंट्री में आवागमन कर रहे भारी माल वाहन एवं डग्गामार वाहन के विरुद्ध कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान 82 वाहनों का ई-चालान किया गया जिन पर 2,78,900 की धनराशि का जुर्माना किया गया साथ ही अनाधिकृत रूप से 03 यात्री वाहन(कमांडर) एवं 01 दो पहिया वाहन को जब्त किया गया । सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुये बताया गया कि यातायात के नियम हम सबकी सुरक्षा के लिये बनाये गये कि इसलिये वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7