Live India24x7

Search
Close this search box.

मोहम्मद तस्लीम पत्रकार ने फीता काटकर फौजी मेडिकल स्टोर का किया शुभारंभ

जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू 

कानपुर देहात मूसानगर कस्बे में मोहम्मद तसलीम ने फीता काटकर फौजी मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया। पिता ने अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाई। साथ ही साथ उन्होंने ने बेटा और बेटियों में फर्क नहीं करना चाहिए। हर मां बाप को बेटा हो या बेटी सभी को अच्छी शिक्षा दिलानी चाहिए। बेटियां बेटों से कम नहीं है। हर क्षेत्र में बेटियां भी उच्च पद पर बिराजमान है मूसानगर कस्बे के बब्लू उर्फ बाबू नसीर ने बताया कि उन्होंने बचपन से मेहनत मजदूरी की उसके बाद अपने पिता अलीहसन के साथ 5 साथ तक आटा चक्की चलाई इसके बाद किराने की दुकान की दुकान पर बेटियां बैठतीं थी। और बाबू नसीर दिन में गांव गांव जाकर फेरी लगाते थे। बाबू नसीर ने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं बढ़ी बेटी रुजीन व नाजिया को इंटरमीडिएट के बाद डीफार्मा में दाखिला कराया दो साल के बाद दोनों बेटियों ने डीफार्मा कम्पलीट करने के बाद मंझली बेटी नाजिया को फार्मा क्लीनिक कराया आर्थिक स्थिति ठीक न होने की बजह से बढ़ी बेटी भी मंझली बहन के साथ मेडिकल स्टोर में बैठ रही हैं। सबसे छोटी बेटी आफरीन कक्षा 8 में अलीगढ़ पब्लिक स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रही है। आफरीन ने बताया कि उसे आईपीएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है। बाबू नसीर ने बताया कि हमारी तीन बेटियां हैं जो कि बेटों से कम नहीं हैं उन्होंने कहा कि घर के काम से लेकर बाहर तक के काम में बेटियों ने लड़के की तरह साथ काम में साथ दिया है। जरूरी नहीं कि नौकरी ही मिले लेकिन हर मां बाप को चाहिए कि अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा जरूर दिलानी चाहिए। आज के समय शिक्षित होना जरूरी है। इस दौरान सिराज,फैजान, अर्चना, सोनम, सादिया , शुऐब, आदर्श, बिक्की,शादाब, इन्नों, तनवीर,अरुण आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7