धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार,शहंशाहे मालवा हजरत मौलाना ख्वाजा कमालुद्दीन चिश्ती रे.अ के 692 वें उर्स के मौके पर रात में कव्वाली की महफिल का आयोजन हुआ सर्द मौसम में भी अकीदतमंदों ने बाबा के अस्ताने पर हाजरी देकर कव्वाली का लुत्फ लिया देर रात तक बाबा के अस्ताने पर जायरीनों की भीड़ रही महफ़िल की शुरुआत हाफिज नवाब ने कुरान की तिलावत से की व अस्ताने के पगड़ीबन्द कव्वाल नाहर खा शमशेर खा निसार खान की दस्तारबंदी के साथ कव्वाली की महफ़िल का आगाज हुआ स्थानीय कव्वाल आजम अफजल साबरी ओर शाहिद सलाम साबरी सहित नाहर खा निसार खां के पोते जफर शादाब कव्वाल जावरा यूसुफ फारूक साबरी जावरा ने बाबा की शान में बेहतरीन कलाम पेश किये इसके बाद भारत की मशहूर कव्वाल पार्टी हाजी टिम्मू गुलफाम साबरी जयपुर ने अपने कलमों से समा बांध व अकीदतमंदों को सर्द रात में भी रुकने पर मजबूर कर दिया इस दौरान श्रोताओं ने कव्व्वाल पार्टियों को काफी नजराना भेंट किया कव्वाली की महफिल में उर्स कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सुहेल निसार उपाध्यक्ष शकील अहमद सचिव जावेद अंजुम खजांची अब्दुल सलाम लल्ला नाजिम शेख सहित कमेटी के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे यह जानकारी उर्स कमेटी के सचिव हाजी कारी रफीउद्दीन सैयद ने दी