Live India24x7

Search
Close this search box.

चित्रकूट पुलिस ने गांजे के खेतिहर को किया गिरफ्तार 570 किलो हरा एवं 650 ग्राम सूखा गांजा बरामद

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को 570 किलो हरा एवं 650 ग्राम सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनाँक 24.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अजीत कुमार पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि बंधोइन गांव में एक व्यक्ति गांजे की खेती कर रहा है, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर को इस सूचना के सम्बन्ध में बताया गया तथा क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के नेतृत में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस द्वारा बंधोइन गांव मजरा बड़ी तरी में छापेमारी की गयी तो मौके से अभियुक्त मोतीलाल निषाद पुत्र रामभजन निवासी बंधोइन पुरवा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त द्वारा अपने खेतें में हरा गांजा लगाया गया था एवं अभियुक्त के कब्जे से 650 ग्राम सूखा गांजा भी बरामद हुआ । हरे गांजा को कटवा कर सील किया गया एवं वजन कराने पर गांजा का वजन 570 किलोग्राम निकला । अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा इस गांजे को सूखा कर बेंचा जाता था । बरामद गांजे की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है । गांजा बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी मे अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 792/2023 धारा 08/20(ए)/25 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7