Live India24x7

महिला बाल विकास परियोजना झिरन्या द्वारा 6 माह पूर्व आगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त पद कार्यक्रता

खरगोन – झिरन्या ब्लाक मे महिला बाल विकास परियोजना झिरन्या द्वारा 6 माह पूर्व आगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त पद कार्यक्रता एवम सहायकाओ के पद पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे परन तू 6 माह बीत जाने के बाद भी आज तक रिक्त आगनवाड़ी केंद्रों के पदों की पूर्ति नही की गई है जिन आवेदन करता महिलाओं ने आगनवाड़ी केंद्रों सेवाए देने हेतु आवेदन किया है उन महिलाओं ने परियोजना की अधिकारियों के प्रति अकरोश परकत होते हुई कहा की परियोजना में अधिकारियों की लापरवाही एवम उदासीनता के चलते 6 माह बीत जाने के बाद भी आगनवाड़ी केंद्रों के रिक्त पदों की पूर्ति नही की जा सकी आवेदन करता महिलाओं ने कहा की नियुक्ति नहीं करना था तो आवेदन ही कयू बुलाए सिगरह अंगनवाडी केंदो के रिक्त कार्यकर्ताओ एवम साहिकाओ के पद भरकर भर्ती आदेश जारी करने का अनुरोध किया है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज