Live India24x7

Search
Close this search box.

तीन बस संचालकों पर 55 हजार रूपये का जुर्माना किया गया वसूल

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा   

धार 29 दिसंबर 2023/ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और प्रभारी यातायात थाना धार के द्वारा जिला मुख्यालय पर वाहनों की चैकिंग की गई। जिसमें 100 से अधिक वाहन चैक किए गए। साथ ही आठ बसों को बिना परमिट एवं अन्य धाराओं के उल्लंघन में अमझेरा थाना एवं यातायात थाने में जप्त किया गया। इनमें से तीन बस संचालकों पर 55 हजार रूपये का जुर्माना भी वसूल किया गया इसके अतिरिक्त आज बस संचालकों एवं स्कूल संचालकों की बैठक अपर कलेक्टर अश्विनी रावत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत वाकलवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में बस संचालको एवं स्कूल संचालकों नियमानुसार अपने यात्री वाहनों / शैक्षणिक संस्था के वाहनों के नियमानुसार संचालन की हिदायत दी गई एवं यह भी स्पष्ट किया गया कि नियम विरूद्ध वाहनों का संचालन पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7