रायसेन, लाईव इंडिया न्यूज़
फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराया गया। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि 06 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने बताया कि दिनांक 08 फरवरी को फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर 13 और 20 जनवरी को विशेष शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में मीडिया प्रतिनिधियों का अच्छा सहयोग रहा, जिससे मतदाताओं में जागरूकता बढ़ी और मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई। मीडिया प्रतिनिधियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत जिन युवाओं की उम्र 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की पूर्ण हो रही है, वे युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही जो युवा 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वे भी मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा प्रदान की गई है। ऑनलाइन आवेदन अवजमत ीमसचसपदम ंचच और अवजमतेण्मबपण्हवअण्पद इन के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन के लिए मतदान केन्द्रों में बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है जिले में अभी है 1006217 मतदाता प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने बताया कि वर्तमान में रायसेन जिले में कुल 1006217 मतदाता हैं। इनमें 524623 पुरूष मतदाता, 481567 महिला मतदाता और 27 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले में जेण्डर रेशो 918 तथा ईपी रेशो 64.91 है। विधानसभा उदयपुरा में कुल 261325 मतदाता हैं जिनमें 136307 पुरूष मतदाता, 125013 महिला मतदाता और 05 अन्य मतदाता शामिल हैं। भोजपुर विधानसभा में कुल 255721 मतदाता हैं जिनमें 1330251 पुरूष मतदाता, 122657 महिला मतदाता और 13 अन्य मतदाता शामिल हैं। सांची विधानसभा में कुल 264138 मतदाता हैं जिनमें 137444 पुरूष मतदाता, 126687 महिला मतदाता और 07 अन्य मतदाता शामिल हैं। सिलवानी विधानसभा में कुल 225033 मतदाता हैं जिनमें 117821 पुरूष मतदाता, 107210 महिला मतदाता और दो अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले में पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की कुल संख्या 9366 है तथा सर्वित मतदाताओं की संख्या 544 है। इसी प्रकार जिले में 18 से 19 वर्ष के कुल 47552 मतदाता हैं तथा 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के कुल 12361 मतदाता हैं। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग सहित इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।