Live India24x7

भीषण ठंड में भी चलाया गया सफाई अभियान

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट। नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी के सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं स्वच्छता अभियान के तहत सफाई नायक अमित कुमार द्वारा शनिवार को सभासद शंकर यादव की मौजूदगी में एसडीएम कॉलोनी के पार्क में विधिवत साफ सफाई कराई गई। सुबह से ही भीषण ठंड के बावजूद सफाई कर्मियों की टोली पार्क में पहुंची और बड़ी-बड़ी घास व तमाम फैली गंदगी को साफ सफाई करके इकट्ठा किया। इसके बाद ट्रैक्टर में भरकर उचित स्थान पर कूड़े करकट का निस्तारण किया गया। बता दें कि इस पार्क की लंबे समय से सफाई नहीं हुई थी । छोटे-छोटे बच्चे दिनभर खेलते रहते हैं और सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले भी भारी तादाद में इस पार्क में स्वास्थ्य लाभ लेते हैं। शनिवार को साफ सफाई देखकर प्रातः काल रोजाना घूमने वाले बुजुर्ग और बच्चे बेहद खुश हैं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7