लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : जिसका कोई नहीं उसका रोहित भाई,ठंढी हवाओं से आने वाली कड़कती ठंड को देखते हुए रामहित सेवा समिति के सदस्यों ने मानिकपुर ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत मड़ाइयां (रोड किनारे) पर बुधवार 10 जनवरी 2024 को गांव के ठिठुरते गरीब,असहाय, निर्धन , विकलांग लोगों के बीच समाजसेवी रोहित सिंह पटेल ने पहुंचकर गर्म कपड़े,कंबल आदि वितरण किया। ठंड से कंपकंपा रहे पहाड़ किनारे झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों को जब अचानक कंबल , कपड़े मिला तो उनके चेहरे ख़ुशी से खिल गए। रोहित सिंह पटेल व उनकी टीम का धन्यवाद करते हुए लोग भावुक हो गए। ठण्ड के इस महीने में उनका हाल चाल देखने आए व कंबल , गर्म कपड़ा, देकर मदद करने पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर की। साथ ही रोहित सिंह पटेल के इस पहल की सराहना की।
वहीँ रोहित सिंह पटेल ने कहा कि गरीब व निर्धन,असहायों , आदिवासी वस्तियों में विकलांगो को जो खुले पर रात में सो रहे बेसहारा लोगों के बीच बुधवार को कंबल, गर्म कपड़े, वितरण किया गया।