Live India24x7

आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से तथा नए मतदाताओं में मतदान के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिए स्वीप योजना के अंतर्गत विद्यालयों में गठित ई0एल0सी0 के माध्यम से विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ,इसी क्रम में आज 13 जनवरी को सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इ0का0 चित्रकूटधाम चित्रकूट में छात्र- छात्राओं के बीच पेंटिंग व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 55 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।सभी ने पेंटिंग व मेहंदी के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किये।पेंटिंग प्रतियोगिता में काजल कुशवाहा कक्षा-9ब ने प्रथम,कामिनी देवी कक्षा10ब ने द्वितीय एवं लक्ष्मी विश्वकर्मा कक्षा 11ब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार मेहंदी प्रतियोगिता में कल्पना सोनी कक्षा12अ ने प्रथम,गौरी द्विवेदी कक्षा 12ब ने द्वितीय एवं सुनील वर्मा कक्षा 12ब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में रामबाबू, मीनाक्षी पांडेय,सुषमा त्रिपाठी रहीं।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ राजीव पाठक,शिक्षक सुरेश प्रसाद,अजय कुमार,धीरेंद्र सिंह,नन्हेलाल संतोष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7