जिला ब्यरो विजेंद्र रोकडे खरगोन
खरगोन -झिरन्या मे श्री श्याम सेवा समिति द्वारा नगर में 16 जनवरी मंगलवार को स्थानीय न्यू बस स्टैंड पर श्री खाटू श्याम जी की विशाल भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जा रहा है।जिसमे श्याम भक्त भजन गायक जयपुर से श्री प्रमोद त्रिपाठी व ग्वालियर से वैष्णवी शर्मा द्वारा अपनी मधुर वाणी से सुमधुर प्रस्तुतियां दी जाएगी। भजन संध्या से पूर्व दोपहर में 3 बजे भव्य निशान यात्रा श्री रामदेव बाबा मंदिर से निमोली माता मंदिर तक निकाली जाएगी जिसमे अयोध्या से आये अक्षत कलश को भी नगर भृमण कराया जाएगा । कीर्तन में खाटू श्याम बाबा का आलोकीत श्रंगार एवं अखंड ज्योत ,56 भोग के साथ ईत्र व केसर पुष्प वर्षा की जाएगी।भजन संध्या की तैयारी करीबन एक महीने से चल रही है।समिति के प्रमुख अंतिम गुप्ता द्वारा बताया गया कि भजन संध्या की संपूर्ण तैयारियां हो चुकी है इस भजन संध्या में खरगोन ,भीकनगांव ,बिस्टान, चिरिया ,बोरी से भी खाटू श्याम प्रेमी पधारेंगे वह क्षेत्र के सभी श्याम प्रेमी इस कीर्तन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे क्षेत्र की जनता से भी अपील अधिक से अधिक संख्या मे पधार कर कीर्तन को सफल बनाएं