Live India24x7

झिरन्या तह. के आदिवासी विकास खण्ड झिरन्या से विधायक श्रीमति झुमा सोलंकी एंव डाॅ. डी.एस सोलंकी के नेत्तव में आदिवासी समाज का 

जिला ब्यरो विजेंद्र रोकडे खरगोन

खरगोन – झिरन्या तह. के आदिवासी विकास खण्ड झिरन्या से विधायक श्रीमति झुमा सोलंकी एंव डाॅ. डी.एस सोलंकी के नेत्तव में आदिवासी समाज का एक दल दमनदीप दादरा नगर हवेली में आयोजित आदिवासी सांस्कतिक एकता महासम्मेलन में पहॅुच कर आदिवासी समाज के उथान हेतु सुझाव देते हुवे आदिवासी समाज में व्यप्त कुरितियो को खत्म करने कि बात पुरजोर से विधायक श्रीमति सोलंकी ने रखा दमनदीप में तिन दिवसीय महासम्मेलन में प्रत्येक राज्य से प्रतिनिधियो ने भारी संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7