Live India24x7

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कॉलेज के विद्यार्थियों के बनाये लायसेंस

जिला ब्यरो विजेंद्र रोकडे 

खरगोन – खरगोन 16 जनवरी 2024 को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत कॉलेज के विद्यार्थियों के लर्निंग लायसेंस बनाएं गए। लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए विद्यार्थियों को श्री अमजद बेग मिर्जा और श्री पटेल ने प्रशिक्षित किया। इस अवसर का महाविद्यालय के 150 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपने लायसेंस बनवाये।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7