लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : जिलाधिकारी ने आज ग्राम तरौहा-गोबरिया-दिव्यांग विश्वविद्यालय मार्ग पर मंदाकिनी नदी में निर्माणाधीन सेतु का औचक निरीक्षण किया गया जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबंधक सेतु निगम अरुण कुमार गुप्ता को निर्देश दिए की मिट्टी की भराई की फिनिशिंग अच्छी कराये एवं कैंम्पेशन एक बार लैब में भेजकर जांच कराई जाए, जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ व उनकी टीम के द्वारा मौके पर गुणवत्ता की जांच भी कराई गई। जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबंधक क्षेत्र निगम को निर्देश दिए की जो शासन के मनसा अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण के साथ निर्माण कार्य की समय सीमा निर्धारित की गई है उसी के अनुसार कार्य कराया जाए।