सेमरी समिति में ब्यापक अनियमितता,जिम्मेदारों द्वारा मॉनिटरिंग न किये जाने से समिति प्रबन्धक कर रहा मनमानी
लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी किसानों से ज्यादा मात्रा की तौल कर की जा रही कालाबाजारी सतना/नागोद-सेवा सहकारी समिति सेमरी के खरीदी केंद्र वैभव लक्ष्मी वेयरहाउस में ब्यापक अनियमितता देखने को मिल रही है लेकिन उपार्जन समिति के जिम्मेदारों द्वारा मानिटरिंग न किये जाने से समिति प्रबन्धक मनमानी पर उतारू है।सेवा सहकारी समिति सेमरी