Live India24x7

Search
Close this search box.

भाजपा एमएलसी ने प्रेस वार्ता कर गिनाई संकल्प पत्र की खूबियां

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। सोमवार को भाजपा एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने पार्टी जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी,जिला प्रभारी डॉ अनिल यादव,बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल,जिला सहकारी बैंक बांदा – चित्रकूट के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल आदि की मौजूदगी में संकल्प पत्र की खूबियां गिनाई गई।इस मौके पर श्री सेंगर ने दावा किया कि गरीबों के कल्याण के लिए किये गये कार्यो के दम पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा 400सीटे जीतकर केन्द्र में तीसरी बार सरकार बनायेगी।
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है, जिसकी थीम 2047 तक विकसित भारत बनाने की ‘मोदी की गारंटी’ पर आधारित है। एमएलसी श्री सेंगर ने कहा कि संकल्प पत्र में फ्री राशन की योजना जारी रखने,मुद्रा लोन की योजना 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किये जाने, 5 लाख तक मुफ्त इलाज जारी रहेगा। आयुष्मान के दायरे में ट्रांसडजेंडर आएंगे। छोटे कस्बों में स्वनिधि योजना का विस्तार होगा। 5 साल में नारी शक्ति की भागीदारी बढ़ेगी, 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना सरकार का टारगेट है। गरीबों को उनका अधिकार मिल रहा है और गरीबों को लूटने वाले जेल जा रहे हैं. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, यह मोदी की गारंटी है। उन्होने बताया कि संकल्प पत्र में 3 करोड़ नए घर बनाने का भी वादा है। पीएम सूर्यघर बिलजी योजना को लॉन्च कर लोगों को ज्यादा बिजली बनाकर पैसे कमाने का भी अवसर दिया जाएगा। मुद्रा योजना की सीमा अब 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है।
संकल्प पत्र में भाजपा ने वादा किया है कि वो जल्द देश में यूसीसी लागू करेंगे। इसके अलावा भाजपा ने वरिष्ठ नागरिकों से भी एक खास वादा किया है। पीएम मोदी ने कहा कि अब आयुष्मान योजना के दायरे में 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को लाया जाएगा।संकल्प पत्र में वादा किया गया है कि दिव्यांगों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। कहा कि भाजपा सरकार बनने पर देश में वन नेशन वन इलेक्शन को लागू किया जायेगा।
सेंगर ने बताया कि संकल्प पत्र में कहा गया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता किसानों को दी जा रही है और भाजपा उसे आगे भी जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस मौके पर भाजपा नेता आलोक पांडेय,अश्वनी अवस्थी,तीरथ तिवारी,शक्ति प्रताप सिंह,राजकुमार त्रिपाठी आदि दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7