Live India24x7

Search
Close this search box.

अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

04 अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की 14 बाइक, 04 अवैध तमंचे, 08 कारतूस व 08 मोबइल फोन बरामद

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस एवं थाना राजापुर की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गैंग का पर्दाफास करते हुये 04 चोरों को चोरी की 14 बाइक, 04 तमंचे व 08 कारतूस, 08 मोबाइल फोन व लूट की घटना के 700/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया । प्रभारी निरीक्षक राजापुर एवं एसओजी/सर्विलांस प्रभारी द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा राजापुर स्थित तुलसी ढ़ाबा के पास से अभियुक्त 1.अंकित सिंह पुत्र स्व0 दिनेश सिंह निवासी ग्राम मऊ थाना मरका जनपद बांदा 2. बउआ सिंह पुत्र सत्यांशु सिंह निवासी ग्राम छीबो थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 3.उत्तम कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी लुधौरा बरेठी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।जामा तलाशी से अभियुक्तों के कब्जे से एक बाइक, 03 अदद तमंचे व 05 अदद कारतूस 315 बोर तथा 07 अदद मोबाइल फोन(01 अदद लूट का मोबाइल फोन) व लूट के 700/- रुपये बरामद किये किये गये। अभियुक्तों से कड़ाई से पूंछतांछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनाँक 22.04.2024 की रात्रि में उनके द्वारा नगर पालिका कार्यालय से सामने कस्बा राजापुर से एक व्यक्ति के साथ लूट की थी जिसमें 01 एण्ड्रायड मोबाइल व 700/- रुपये लूटे थे । दिनाँक 22.04.2024 को हुयी लूट की घटना के सम्बन्ध में थाना राजापुर में मु0अ0सं0 87/2024 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत है । तत्पश्चात अभियुक्तों ने यह भी बताया कि वे सब अपने एक साथी नवनीत के साथ मिलकर एक गैंग बनाकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बाइक सवार की रैकी करके बाइकों को चुराते हैं, हम लोगों ने चोरी की बाइकें पशु मेले के टीन सेड के नीचे अपने साथी नवनीत की देख रेख में छिपा रखीं है । तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा पशु मेले के टीन सेड के पास से अभियुक्त नवनीत पुत्र बब्बू निवासी ग्राम छीबो थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 01 अदद तमंचा व 03 अदद कारतूस 315 बोर तथा 01 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया तथा टीन सेड के नीचे से पॉलीथीन से ढ़की हुयी 13 बाइकें बरामद की गयी ।

बरामदशुदा बाइकों को ट्रैस कर करने पर जानकारी हुयी कि बुलेट बाइक रजि0 नं0 यूपी0 यूपी0 96 एल 6394 व हीरो होण्डा स्प्लेण्डर बाइक रजि0 नं0 यूपी0 96 बी 4857 कस्बा राजापुर से चोरी की गयीं थी जिनके सम्बन्ध में थाना राजापुर में क्रमशः मु0अ0सं0 88,89/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा बुलेट बाइक रजि0 नं0 यूपी0 96 पी 0101 थाना मऊ क्षेत्र से चुराई थी जिसके सम्बन्ध में थाना मऊ में मु0अ0सं0 36/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा हीरो पैशन प्रो बाइक रजि0 नं0 यूपी0 96 ई 3339 जिला अस्पताल सोनेपुर से चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 257/2024 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है । अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया कि हम लोग मिलकर शंकरगढ़ प्रय़ागराज, बांदा तथा चित्रकूट के विभिन्न क्षेत्रों से बाइकों को चुरा कर उनके चेचिस नम्बर घिसकर/रगड़ कर उनके नम्बर प्लेट बदल कर उन्हें बेंच देतें है जो भी रुपया मिलता है आपस में बांट लेते हैं । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की बाइक बरामदगी के सम्बन्ध में उपरोक्त सभी मुकदमों में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी तथा अन्य बाइकों की बरामदगी एवं अवैध तमंचा कारतूस बरामदगी के आधार पर थाना राजापुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7