Live India24x7

शबरी धाम मंदिर पर ग्रामीणों ने किया पौधारोपण

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

बदनावर । ग्राम पंचायत चिराखान अंतर्गत प्रसिद्ध तीर्थ धाम उण्डेश्वर महादेव में माता शबरी मंदिर परिसर मे माता शबरी धाम सेवा समिति के सदस्यों एवं ग्रामिणो ने शबरी धाम परिसर में उत्साहपूर्वक अपने हाथों से पौधे लगाएं।इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने पौधरक्षक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इन पौधा की सुरक्षा करने का संकल्प लिया। पौधारोपण के दौरान सरपंच कालुराम भाभर ने वृक्षों का महत्व बताते हुए कहा कि भूमि का कटाव रोकने, वायुमंडल को स्वच्छ एवं शुद्ध रखने के लिए वृक्षों का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि उक्त धार्मिक स्थल पर ग्राम पंचायत ने भी पौधारोपण किया एवं इसे संरक्षित करने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित होने का संदेश दिया। इस अवसर पर हम पौधारोपण जैसा पुनित कार्य कर रहे है इस बात की उन्हें बेहद खुशी है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधें लगाने चाहिए। अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने पौधरक्षक के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति के सदस्यों के अथक प्रयास तथा मेहनत से शबरी धाम में शानदार नर्सरी तैयार की जा रही है, जो आने वाले समय में एक मिशाल बनेगी। जिन्हें पौधरक्षक ने दिन-रात की कड़ी मेहनत से पेड़ बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। शबरीधाम में आम, जामुन, नीम, आंवला, नींबू, अमरूद, सीताफल,चीकु, बेर, पीपल और बांस आदि के 51 पौधे रोपे गए।इस अवसर पर समिति के सदस्य सहित चिराखान के पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7