Live India24x7

चार्ज करते समय बात कर रहा था बुजुर्ग, मोबाइल फटा:इंतजार कर रहे दोस्त ने फोन किया और जिंदगी खत्म, सिर से सीने तक टुकड़े हो गए

उज्जैन से 40 किमी दूर बड़नगर में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां डायवर्जन रोड पर रहने वाले 68 साल के बुजुर्ग दयाराम बारोड़ घर में चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान उसमें ब्लास्ट हुआ, जिससे बुजुर्ग के सिर से लेकर सीने तक के चीथड़े उड़ गए।

मौके से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। सिर्फ ओप्पो कंपनी का एक फोन बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिला। पुलिस ने मोबाइल के टुकड़ों को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। आशंका जताई कि वह अपने मोबाइल से चार्जिंग लगी हालत में ही बात कर रहे होंगे, इसी दौरान मोबाइल फटने से उसकी चपेट में आ गए होंगे।

उज्जैन से 40 किमी दूर बड़नगर में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां डायवर्जन रोड पर रहने वाले 68 साल के बुजुर्ग दयाराम बारोड़ घर में चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान उसमें ब्लास्ट हुआ, जिससे बुजुर्ग के सिर से लेकर सीने तक के चीथड़े उड़ गए।

मौके से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। सिर्फ ओप्पो कंपनी का एक फोन बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिला। पुलिस ने मोबाइल के टुकड़ों को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। आशंका जताई कि वह अपने मोबाइल से चार्जिंग लगी हालत में ही बात कर रहे होंगे, इसी दौरान मोबाइल फटने से उसकी चपेट में आ गए होंगे।

ये 3 गलती न करें तो बच सकते हैं…

  • फोन ओवरलोड न रखें: स्मार्टफोन में बहुत ज्यादा ऐप और मटेरियल है तो वो जल्दी हीट होने लगता है। इसलिए मेमोरी को 75 से 80% तक खाली रखें।
  • ओरिजिनल चार्जर ही लगाएं: खरीदते वक्त फोन के साथ जो चार्जर मिला है, वो ओरिजिनल होता है। डुप्लीकेट चार्जर से बैटरी खराब होकर जल्दी हीट होने लगती है।
  • चार्ज करते समय बात न करें: फोन चार्जिंग पर हो तो न खेम खेलें और न ही उससे बात करें।

चार्जिंग के समय बैटरी में केमिकल बदलाव होते, इसलिए ओवरहीट होती है
मोबाइल एक्सपर्ट विक्की अडयानी बताते हैं कि चार्जिंग के वक्त बैटरी के सेल डेड रहते हैं, जिससे फोन के अंदर केमिकल चेंजेस होते हैं और इस दौरान फोन पर बात करने या गेम खेलने से बैटरी ओवरहीट होकर फट जाती है। चार्जिंग के वक्त फोन के आसपास रेडिएशन भी हाई हो जाता है। ऐसे में कॉल रिसीव करते ही बैटरी फटती है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7