Live India24x7

Search
Close this search box.

पीएम किसान योजना में छूटे पात्र हितग्राहियों को जोड़ें राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार 18 जनवरी, 2024

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज वर्चुअली राजस्व विभाग अधिकारियों और मैदानी अमले को राजस्व महाअभियान के सफल संचालन सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान एडीएम अश्विनी कुमार रावत भी मौजूद थे।

कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि पटवारियों पर दो हल्के से अधिक का चार्ज न रहे।राजस्व अधिकारी सुशासन की दिशा में कार्य करें। हेल्पडेस्क का उपयोग जारी रखें। आबादी घोषित करने और भू अर्जन के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। सभी एसडीएम जल जीवन मिशन का रिव्यू करते रहें,कहीं नल कनेक्शन प्रदाय की समस्या न आए।कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये तय की गई समय-सीमा में प्रकरण निराकरण करना सुनिश्चित करें। नामांतरण प्रकरणों को 30 दिवस, आविवादित बंटवारा प्रकरणों को 45 दिवस में निराकृत करना सुनिश्चित करें। लंबित राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाये। सीमांकन, नामांकन और बंटवारा आदि के प्रकरणों का तय समय-सीमा में निराकरण नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये।

। पटवारी द्वारा किये गये सीमांकन की जाँच तहसीलदार अपने स्तर से करायें और यदि सीमांकन में कोई त्रुटि हो, तो संबंधित पटवारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग आम नागरिकों की सेवा के लिये है। आम जनता से राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को न्याय करने के साथ विनम्र व्यवहार करें। महाअभियान के दौरान बी-1 का वाचन कर फौती नामांतरण अथवा अन्य कोई समस्या हो, उसका निराकरण किया जाये। पीएम किसान योजना में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को जोड़ा जाये। खसरा एवं नक्शा में एकरूपता लाने के लिये आवश्यक है कि खसरा अनुसार बटांकन का कार्य नक्शा में पूरा किया जाये। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी गण अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और मैदानी अमले द्वारा महाअभियान में किये जा रहे कार्य की मॉनीटरिंग करें। बताया गया कि 15 जनवरी से शुरू हुआ राजस्व महाअभियान 29 फरवरी तक संचालित होगा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज