Live India24x7

चिराखान में सार्वजनिक हिन्दू उत्सव समिति के तत्वाधान मे हुई भजन संध्या

बदनावर महेंद्र जायसवाल

जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे

नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो

चिराखान। राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर नगर समेत पूरे अंचल में धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ है। आयोजन को लेकर सार्वजनिक हिन्दू उत्सव समिति के तत्वाधान मे श्री राम मंदिर प्रांगण में गुरुवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें राम रामायण मंडल के प्रसिद्ध भजन गायक मंदीप दास वैष्णव एवं उनकी टीम द्वारा मनमोहक भजन “जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे”।

“मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएगे राम आयेगे”,

“नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो”।

“कीजो केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम।

मेरी राम जी से कह देना जय सिया राम”।।

“सियाराम जानकी..बैठे है मेरे सिने मे”।

“राम जी की नीकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी”।

“थाने कई करियो मनक जमारा मे, केसर घुल गई गारा मे”।

“बजाओ ढोल स्वागत मे.. मेरे सरकार आये है”।

“काई लाया ने काई लई जावांगा जैसा आया था वैसा चली जावांगा”।

सुमधुर भजनो की प्रस्तुत दी गई।भजन संध्या मे बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु व महिलाएं पांडाल में झूमने नाचने लगे। भजन संध्या मे हनुमान जी की वेशभूषा पहना युवक आकर्षण का केन्द्र रहा। आसपास के गांव से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे व भजनों का आनंद लिया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7