Live India24x7

बड़े धूम धाम से मनाया गया आयरन लेडी, बीएसपी सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

कानपुरनगर- आज बसपा प्रमुख मायावती का 68 व जन्मदिन 15 जनवरी को यूपी के ही नहीं बल्कि पूरे देश में सभी जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया l जिसकी तैयारी में बसपा नेता और कार्यकर्ताओं ने बड़ी मेहनत की है l जिसपर कानपुर नगर जिले के बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भट्ट कोठी तथा शिवराजपुर में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी का जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी कानपुर नौशाद अली और भारतीय बहुजन एकता समाजिक संगठन के प्रमुख विवेक भारती रहेl मुख्य अतिथि नौशाद अली ने कहा कि गठबंधन हम यूपी की जनता से करेंगे ना कि किसी अन्य पार्टियों से l उन्होंने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था वह भी ना मिल सकी जनता से केवल छलावा किया गया है l जन्‍मद‍िवस के मौके पर भारतीय बहुजन एकता समाजिक संगठन प्रमुख विवेक भारती ने लोगों को चार बार की मायावती सरकार के निर्णयों और उपलब्धियों को बताया।यह भी बताया कि बसपा अब क्यों नहीं किसी पार्टी से गठबंधन करना चाहती है। गठबंधन से किस तरह बसपा को ही नुकसान होता रहा है। पूर्व कार्यक्रम को संज्ञान लेते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान केक काटने या फिर कंबल आदि वितरित करने के लिए चंदा वसूली न हो और वितरण से भगदड़ मचने की आशंका को देखते हुए ही स्पष्ट तौर पर कहा है कि कार्यक्रम के बाद सभी अपने घर पर परिवार के साथ केक काटें और खुशियां मनाएं l इस अवसर पर पूर्व एमएलसी नौशाद अली, जिला अध्यक्ष रामशंकर कुरील, जिला महासचिव हरिनारायण कुशवाहा, अर्चना निषाद, रामनारायण निषाद बिल्हौर विधान सभा प्रभारी रामेश पाल ,शशिकांत राय,प्रेमचंद्र प्रमोद गौतम,भारी संख्या में लोग जिला कमेटी के साथ विधान सभा, बूथ कमेटियां भी उपस्थित रही

liveindia24x7
Author: liveindia24x7