Live India24x7

बिना अनुमति के हो रहा कार्यक्रम संचालन सकल हिंदू समाज ने कार्यक्रम पर ली आपत्ति 

जिला खरगोन ब्यरो विजेंद्र रोकडे 

खरगोन – धर्मान्तरण तथा हिन्दू सोहार्द्र असंतुलित करने के सम्बन्ध में सकल हिंदू समाज ने थाना चैनपुर के थाना प्रभारी जीएस कनेल को सुचना दी तथा एसडीओपी राकेश आर्य को भी अवगत करवाया  की पुरे देश में राममय वातावरण बना हुआ है और हमारे झिरन्या तहसील के ग्राम पंचायत बड़ी के अंतर्गत हिन्दू समाज को भ्रमित और धर्मान्तरित करने के सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन हुआ है, जिसमे भोलेभाले समाज के बरगलाकर धर्मान्तरित किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा विवादित भाषण के विडियो बनाये जाने पर वहा की प्रबंधन टोली ने रोक दिया एवं उन्हें वहा से बहार कर दिया गया। और पूर्ण आशंका है की वहा भक्तिमय वातावरण बनाकर उनकी छद्‌म रूप से उनको धर्म विशेष में ले जाने के लिए विशेष प्रलोभन एवं भड़काकर हिन्दू धर्म से दूर करने के प्रयास किये जा रहे है। आवेदन में कार्यक्रम आयोजन  करने वालो के नाम भी सकल हिंदू समाज की ओर से दिए गए मेवालाल जायसवाल, अक्षत जायसवाल ,नंदू कुमार शर्मा, गजेंद्र चौहान ,अजय शर्मा आदि सहित कई सकल हिंदू समाज के कार्यकर्ता मौजूद थे । जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी और उनकी टीम के साथ सकल हिंदू समाज मौके पर पहुंचा जानकारी मिलते ही  तुरंत मौका स्थल पहुंचकर जानकारी ली गई जहां आत्मीय जागृति कार्यक्रम होना बताया गया जिसमे ईसाई धर्म के प्रभु ईशु की प्रार्थना ,सत्संग  के बाद भोजन भी रखा गया था यहां बारेला ,बिलाला समाज के साथ कुछ अन्य समाज के लोग भी थे लोगो ने बताया गया कि हम स्वयं की मर्जी से आए हैं किंतु बिना अनुमति के कार्यक्रम संचालन किया जा रहा था वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर आगे की कार्यवाही की जावेगी थाना प्रभारी जीएस कनेल

 

 

 

 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7