Live India24x7

Search
Close this search box.

इंद्रावल मैं 22, जनवरी मेरा गाँव, मेरी अयोध्या एवं प्राचीन नर्सिंग भगवान मेले की तैयारी साथ साथ 

धार, ब्यूरो महेंद्र जायसवाल

बदनावर। इंद्रावल नगर में धार्मिक आयोजन के तहत मेरा गाँव ,मेरी अयोध्या को लेकर नगर को सजाया गया है 22, जनवरी के इस विशेष दिन को ऐतिहासिक बनाने में ग्रामीण जन एवं धार्मिक आयोजक समिति कोई कमी पेसी नहीं रखना चाहती है समिति के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता एवं आयोजन करता ,मांगीलाल पटेल, राजा राम चौधरी, राधेश्याम पटेल, कन्हैया लाल शर्मा नंदलाल धाकड़, नंदराम धाकड़, आदि ने चर्चा में बताया कि नगर में बैंडबाजे के साथ भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के 500 वर्ष के वनवास ख़त्म होने के इस शुभ अवसर पर नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी । नगर को प्रभु श्रीराम के बैनर और भगवा ध्वज से सजाया गया है और सम्पूर्ण आयोजन को यादगार और ऐतिहासिक बनाया जाएगा। जिसमें सभी नागरिक गण 22 जनवरी के दिन विशेष प्रभु श्री राम का पूजन एवं स्वागत करेंगे। जिसमें नगर के सभी मंदिर जिसमें प्रभु श्रीराम के मंदिर को आकर्षक लाइट लगाकर सजाया गया है नर्सिंग मंदिर रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है आशा पूरी माता मंदिर को भी लाइटों से सजाया गया है नगर के सभी मंदिर आकर्षण का केंद्र बन गए हैं 22, जनवरी को दीपोत्सव भी मनाया जाएगा सम्पूर्ण नगर भगवा ध्वज और विशेष लाइटों से नगर में सात प्रमुख मंदिरों को सजाया गया हैं और सभी मंदिर पर 56 भोग लगाए जाएंगे , अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से नगर धार्मिक एवं राममय हो गया है

इसके साथ साथ नर्सिंग भगवान मेले की भी तैयारियां की जा रही है ज्ञात हो कि यहाँ मेला अति प्राचीन है और यह मंदिर स्वयंभू भगवान प्रकट हुए हैं इसलिए मेले की तैयारी भी ग्राम पंचायत स्तर पर की जा रही है जिसमें ग्राम पंचायत ने व्यापारियों की सम्पूर्ण सुविधा का ख्याल रखते हुए। नगर में लाइट व्यवस्था एवं पानी बिजली इत्यादि के संसाधन सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7