Live India24x7

Search
Close this search box.

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माह जनवरी 2024 को एम ओ यू क्रियान्वयन इकाई की हुई बैठक

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

 

चित्रकूट : जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में माह जनवरी 2024 को एम ओ यू क्रियान्वयन इकाई की बैठक जिला कलेक्टर की सभा में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने पीओ नेडा को निर्देशित किया कि सोलर प्लांट के लिए पहले जमीन का निस्तारण कराकर तभी प्रोसेसिंग आगे बढ़ाएं। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि जो इकाइयां कार्य नहीं करना चाहते हैं उन्हें कैंसिल कराएं। एमएसएमई की संबंध में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 152 इकाइयों में 40 का निस्तारण करा दिया गया है कुछ इकाइयों में जमीनी विवाद के कारण नहीं हो पा रहा है, निस्तारण होते ही कर दिया जाएगा। जिला अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किए की तहसील में समस्या है तो संबंधित उप जिलाधिकारी से वार्ता करें । जिलाधिकारी ने कहा कि जिसका भूमि की धारा 80 हो गया है उसका जी बी सी मार्क करें। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी व माईनिंग को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभागों से और इकाइयां बढ़ाएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर, पुलिस क्षेत्राधिकार लाइन/ ट्रैफिक /कार्यालय राजकमल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेश द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग एस के केसरवानी, बंदोबस्त अधिकारी मनोहर लाल धर्मन, पोओ नेडा ए के श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र साहित संबंधी अधिकारी उपस्थित थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7