बदनावर ,महेंद्र जायसवाल
बदनावर ।इंद्रावल नगर मैं श्री नर्सिंग मंदिर प्रांगण में प्रति वर्ष अनुसार पोष पूर्णिमा को लगने वाला मेला 25 जनवरी से मेले का शुभारंभ होगा जो 27 जनवरी को समाप्त होगा ग्राम पंचायत इंदावल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेले की पूर्ण तैयारियां कर ली गई है जिसमें व्यापारियों को दुकान आवंटन और बिजली पानी आदि सुविधाएँ नि शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी ज्ञात हो कि यह मंदिर अतिप्राचीन होकर नर्सिंग भगवान स्वयंभू प्रकट मंदिर है जिसमें भक्त प्रह्लाद और शिव शंकर भगवान की प्रतिमाएँ है मेले और मंदिर का इतिहास ज्ञात नहीं है मंदिर अतिप्राचीन एवं आम जन की आस्था का प्रतीक है

Author: liveindia24x7



