Live India24x7

बीएसपी जिला कार्यालय में हुई बैठक लोकसभा 2024 की तैयारी में जुटें बीएसपी नेता कार्यकर्ता

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पूर्व मुख्यमंत्री एवम् बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने हाल ही में एलान किया था कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. इसी बीच अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने कल शनिवार (20 जनवरी) को उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के बसपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा जिला अध्यक्षों आदि की एक विशेष बैठक बुलाई थी.बसपा कार्यालय लखनऊ में बसपा की इस बैठक में खासकर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों व उसके लिए उम्मीद्वारों के चयन आदि कार्यों की समीक्षा/चर्चा हुई. इसके साथ ही चुनाव से संबंधित आगे की तैयारियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये गए. मायावती ने हाल ही में अपने जन्मदिन के मौके पर मीडिया के सामने साफ कहा था कि 2024 चुनाव में बसपा किसी से गठबंधन नहीं करेगी. लोकसभा चुनाव अकेले लड़कर बेहतर रिजल्ट लाएंगे. इस दौरान मायावती ने कहा था कि गठबंधन में चुनाव से हमारी पार्टी को नुकसान होता है.

*मायावती के निर्देशन जिला अध्यक्ष ने बुलाई बैठक*

बहुजन समाज पार्टी कार्यालय रोडवेज बस स्टैंड चित्रकूट में जिला अध्यक्ष एड शिव बाबू वर्मा की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक बुलाई गई जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती के संदेशों,निर्देशों को जन जन तक पहुंचाने व पालन करने के लिए सबको हाल ही में हुई लखनऊ स्थित कार्यालय में बैठक के बारे में जानकारी देकर 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटें सभी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूती देने व अधिक से अधिक प्रत्यासियों को जीताने का काम करेंगे। बैठक के इस मौके पर जिलाध्यक्ष एड शिवबाबू वर्मा, मंडल कॉर्डिनेटर एड कौशलेंद्र कुमार वर्मा, विधान सभा एड राजकमल, विधान सभा सोनपाल, नगर अध्यक्ष राजेश रैकवार, लक्ष्मी प्रसाद, श्यामलाल रैकवार, बसंतलाल आदि सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7