Live India24x7

सपा कार्यकर्ताओं ने मनाई छोटे लोहिया की पुण्यतिथि, कार्यकर्ताओं ने पण्डित जनेश्वर मिश्र के दिखाये रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : कर्वी में सोमवार को रोडवेज बस स्टैंड तुलसी मार्केट स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में पण्डित जनेश्वर मिश्र (छोटे लोहिया) की पुण्यतिथि मनाई गयी। जहां सपा के जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये और सभी सपा कार्यकर्ताओं ने उनके दिखाये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। बता दें कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने बताया कि पण्डित जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी के पुरोधा थे समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके दृढ निष्ठा के कारण वे छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध थे। वे कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे। वे अनेकों बार केन्द्र में मन्त्री रहे। सात बार केन्द्रीय मंत्री रहने के बाद भी उनके पास न अपनी गाड़ी थी और न ही बंगला।इनके नाम पर लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा सुन्दर पार्क सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के पूर्व युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा निर्माण कराया गया। सपा जिला उपाध्यक्ष मो गुलाब खां ने कहा कि हम सभी लोग छोटे लोहिया के दिखाएं रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव, उपध्यक्ष मो गुलाब खां, उमाकांत यादव, सीताराम कश्यप, लोहियावाहिनी जिलाध्यक्ष अमर सिंह पटेल, सुभाष पटेल गोपीचंद यादव, चन्दन कोटार्य आदि कई दर्जन पार्टी कार्यकर्त्ता लोग उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7