Live India24x7

Search
Close this search box.

सांवेर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अजनोद गांव में भी अयोध्या में विराजे रामलला के अवसर पर रुद्राभिषेक, ओर शोभा यात्रा निकली गई

अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ जिला इंदौर

डेस्क/सांवेर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सांवेर तहसील के ग्राम अजनोद में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे शंकर जी एवम् हनुमान जी को घोड़े पर बैठाया, भगवान राम, लक्ष्मण माता जानकी के वेश में कलाकारों को रथ पर बैठाया। यात्रा का ग्रामीणजनो ने जगह जगह स्टेज लगाकर पुष्पवर्षा व आतिशबाज़ी, के द्वारा स्वागत किया गया / जुलूस का प्रारंभ नयी आबादी स्टेशन से होकर दुर्गा मातामंदिर, हनुमान मंदिर , कृष्ण मंदिर , होते हुए राम मंदिर पहुची । सभी महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण किया और जुलूस के साथ नाचते हुए चली ।राम मंदिर में आमजन ने अयोध्याधाम में होने वाली प्राणप्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट देखा। हनुमान चालीसा, रामस्तुति, का सामूहिक पाठ करने के बाद महाआरती की गई मंदिर परिसर में एक हज़ार से भी ज़्यादा भीड़ उपस्थित रही। इस भव्य यात्रा में जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट उपस्थित रहे। उन्होंने बालक रूप में राम लक्ष्मण जानकी का पुष्पमला से स्वागत किया, साथ ही महिलाओं के बीच पहुँचकर जय सियाराम का उद्घोष भी किया। ग्रामीणों द्वारा मंत्री जी का पगड़ी पहना कर स्वागत किया। शोभायात्रा में साँवेर नगर परिषद अध्यक्ष संदीप चंगेड़िया, मोहन खंडेलवाल , चिंटू सिलावट आदि उपस्थित रहे ।शाम को भंडारे में महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमे सात हज़ार से भी अधिक लोगो ने भोजन किया। ग्रामीणों ने शोभा यात्रा का सफल बनाया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज