Live India24x7

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती(पराक्रम दिवस) के अवसर विद्यालय के छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट :चित्रकूट इण्टर कॉलेज में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती(पराक्रम दिवस) के अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात राज कमल एवं एआरटीओ विवेक कुमार शुक्ला द्वारा चित्रकूट इण्टर कॉलेज,श्रीजी इण्टर नेशनल स्कूल एवं अशोक पब्लिक स्कूल के छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी। इस शपथ में छात्रों को 02 पहिया चलाते समय हेलमेट तथा 04 पहिया वाहन चलाते सीट बेल्ट लगाने हेतु बताया गया,तेज रफ्तार से वाहन न चलाए,नशे में वाहन चलाए,सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद के लिए सदैव तत्पर रहे आदि के सम्बन्ध में शपथ में शपथ दिलाई गयी। इस दौरान पीटीओ संतोष कुमार तिवारी ,यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह चित्रकूट इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य रणवीर सिंह चौहान तथा तीनों विद्यालय के लगभग 1500 छात्र उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7